श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जुलाई 2021। हालांकि कोरोना का प्रकोप हाल ही में कम हो गया है परन्तु खतरा अभी टला नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है और बीकानेर में गुरूवार को 4 पॉजिटिव सामने आए वहीं आज सुबह जारी सूची में भी 2 संक्रमित सामने आए है। श्रीडूंगरगढ़ में नागरिकों को कोवैक्सीन व कोविशिल्ड वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है। क्षेत्र में 17 जुलाई शनिवार को 18 स्थानों पर वैक्सीन की डोज लगाने की तैयारी विभाग ने कर ली है हालांकि इस पर फाइनल मुहर जिला प्रशासन से लगनी अभी बाकी है। चिकित्सा विभाग के सूत्रों के अनुसार सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, मोमासर, धीरदेसर पुरोहितान, ठुकरियासर, सातलेरा, धनेरू, सोनियासर शिवदानसिंह, लिखमीसर उत्तरादा, दुलचासर, कोटासर, संमदसर, बींझासर में नागरिक अपना पहला व दूसरा डोज कोविशिल्ड का लगवा सकेंगे। यूपीएचसी श्रीडूंगरगढ़ सहित रिड़ी, सांवतसर, दुलचासर, लखासर, शेरूणा में कोवैक्सीन के डोज लगेंगे जिनमें केवल श्रीडूंगरगढ यूपीएचसी में प्रथम और दूसरा डोज लगाया जाएगा तथा अन्य सभी स्थानों पर केवल दूसरा डोज ही लगाया जाएगा।
डब्ल्यूएचओ ने दी चेतावनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने कहा हे कि दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख के मुताबिक वैक्सीन लगाने से कुछ समय के लिए करेारोना के मामलों में कमी आई थी। लेकिन अभी फिर केस बढ़ने लगे है व वायरस लगातार रूप बदल रहा है। इससे ऐसे वैरिएंट आ रहे हैं, जो अधिक संक्रामक हैं। डेल्टा दुनिया के 111 से अधिक देशों में पहुंच गया है। टेड्रोस ने कहा कि सितंबर तक हर देश की कम से कम 10 फीसदी, इस साल के अंत तक 40 फीसदी और 2022 के मध्य तक 70 वैक्सीन लगाने के प्रयास करने चाहिए। वहीं, एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि इम्युनिटी का घटना, उसे चकमा देने में सक्षम वायरस का आना तीसरी लहर का कारण हो सकता है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व टीके से इसकी गंभीरता घटा सकते हैं।