



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। रविवार को जयपुर में जाट समाज का आज तक का सबसे बड़ा सम्मेलन जाट महाकुंभ सम्पन्न हुआ है। इस महाकुंभ में बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से समाज के लोग जाट महासभा एवं विभिन्न बैनरों के साथ पहुंचे थे। लेकिन इस महाकुंभ में पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अगुवाई में ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा सामूहिक रूप से रवानगी एवं महाकुंभ में पहुंच कर श्रीडूंगरगढ़ की विशेष पहचान स्थापित की है। पूर्व विधायक के साथ प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणराम जाखड़, सरपंच एवं सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, गोवर्धन खिलेरी, ज्ञानाराम ज्याणी, अशोक गोदारा, धूड़ाराम डेलू, जसवीर सारण, खींयाराम गोदारा, किसन गोदारा, हेतराम जाखड़, बेगराज लुखा, श्रीराम गरुवा, बीरबलराम गोदारा, सोहनलाल नैण, भीखाराम जाखड़, रामेश्वरलाल गोदारा, समुद्रराम सारण, मोडाराम महिया सहित कई जनप्रतिनिधि डूंगर कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अशोक बुडिया, राजेश मण्डा सहित जाट समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


