April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ धन्नावंशी समाज की समाज समिति द्वारा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, प्रतिभाओं का सम्मान समारोह व सामाजिक मिलन समारोह आज कस्बे के करणी नगर स्थित स्वामी समाज के भवन में आयोजित किया गया। समाज अध्यक्ष सोहनदास फगोड़िया की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गारबदेसर पीठाधीश्वर महंत मोहनदास महाराज, संत सीतारामदास का सानिध्य रहा। श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया मुख्य अतिथि व संभाग अध्यक्ष घनश्याम दास स्वामी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ के विभिन्न गांवों सहित आस पास के क्षेत्रों से भी समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में शामिल हुए एवं समाज विकास, कुरीतियों के त्याग पर चर्चा की गई। स्वागत भाषण सत्यनारायण स्वामी ने दिया एवं आभार मंत्री श्यामसुंदर भूकर ने जताया। आप भी पढ़ें सामाजिक खबर विस्तार से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संतों के सानिध्य में विधायक महिया एवं समाज के वरिष्ठजनों ने किया स्वामी समाज भवन का लोकार्पण।

विधायक ने किया संतों को नमन, दो कमरों की घोषणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। धन्नावंशी स्वामी समाज समिति के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक गिरधारीलाल महिया ने ठाकुरजी के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करते हुए संतों को नमन किया। महिया ने समाज में शिक्षा के उत्थान एवं अधिकारों के प्रति जागरूक होने का आह्वान किया। इस दौरान समाज के आग्रह पर विधायक महिया ने विधायक कोष से समाज भवन में दो कमरे बनवाने की घोषणा की एवं इस हेतु आगामी मार्च में नया विधायक कोष मिलते ही कोष जारी करने की बात कही। महिया ने संतों से कृपा बनाए रखने का आह्वान किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने संतों को नमन करते हुए स्वामी समाज के भवन में की दो कमरे बनवाने की घोषणा।

कुरीति छोड़ने का आह्वान, संतों की प्रेरणा से लिए संकल्प।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। युवाओं में रोजगारोन्मुखी शिक्षा की कमी, नशे की बढ़ती प्रवृति, दहेज का दिखावा, ओढ़ावणी व मृत्यु भोज की मजबूरी, आटे-साटे में विवाह, यह सभी सामाजिक कुरीतियां वर्तमान में हर समाज के लिए दंश बन गयी है। स्वामी समाज ठाकुरजी का उपासक है और इसी कारण स्वामी समाज की प्रेरणा अन्य समाजों के लिए सदैव अनुकरणीय रही है। ऐसे में आवश्यक है कि स्वामी समाज में कुरीतियों का त्याग आत्म जागृति के साथ किया जाए। यह प्रेरणा गारबदेसर महंत मोहनदास महाराज ने धन्नावंशी स्वामी समाज समिति के भवन लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान समारोह एवं सामाजिक मिलन समारोह में मौजूद समाज के लोगों को दी। इस दौरान वक्ताओं ने भी एक स्वर में सामाजिक कुरीतियों को त्यागने के लिए आगे आकर संतों की प्रेरणा से संकल्प लेने का आह्वान किया तो बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने हाथ उठा कर ओढ़ावनी नहीं लेने, दहेज नहीं लेने, नशे से दूर रहने, छोटी बारात ले जाने, सामाजिक संस्थाओं में सक्रियता से भाग लेने के संकल्प लिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समाज भवन के लोकार्पण, प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक मिलन में पहुंचें बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन।

70 लाख की लागत से बना भवन, समाजहित में आएगा काम।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मार्च 2023। श्री धन्नावंशी स्वामी समाज समिति श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमि क्रय की गई एवं समाज के दानदाताओं के सहयोग से भवन का निर्माण करवाया गया है। भवन में एक बड़ा हॉल, रसोई, 10 कमरों का निर्माण करवाया गया है। भवन की कुल लागत करीब 70 लाख रुपए समाज के प्रमुख लोगों द्वारा दान में दी गई है। यह भवन अब समाज हित में विभिन्न कार्यों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा।

इनका हुआ सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में समाज की शैक्षिक प्रतिभाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं, राजकीय सेवाओं में चयनित युवाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में राजकीय सेवाओं में चयनित आरएएस संतोष स्वामी, व्याख्याता कपिल देव स्वामी, पटवारी द्वारकादास स्वामी, जीएसटी इंस्पेक्टर बजरंगदास स्वामी, साफ्टवेयर इंजिनियर राजेश स्वामी, पीटीआई योगराज स्वामी, वरिष्ठ अध्यापक जैतरूप स्वामी, एलआईसी एमडीआरटी पतराम स्वामी, कृषि पर्यवेक्षक श्रवणदास स्वामी, बैंकिंग सहायक का सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त शैक्षिक वर्ष 2020-21 में दसवीं व बाहरवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने विद्यार्थियों व शैक्षिक वर्ष 2021-22 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इन्होनें रखे विचार, किया आह्वान, ये रहे मौजूद।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कार्यक्रम में समाज के संभागीय अध्यक्ष डाक्टर घनश्यामदास, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य विक्रम स्वामी नाथवाणा, युवा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप स्वामी रावतसर, रोडवेज महाप्रबंधक गिरिराज स्वामी, राधेश्याम गोदारा नागौर, एडवोकेट सूर्यप्रकाश छापर, बंशीदास स्वामी बीकानेर, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, अशोक स्वामी बीकानेर, रामेश्वर स्वामी जाखासर, सत्यनारायण स्वामी गुंसाईसर बड़ा आदि ने विचार व्यक्त किए एवं तहसील के बाहर से अतिथि रूप में आए गोकुलदास कालू, रामेश्वरदास बिलंगा, पदमदास बीदासर, मांगीलाल स्वामी सींथल, ओमप्रकाश स्वामी नागौर, अखिल कुमार डीडवाना, छोटाराम बीदासर, संतदास नाथवाणा, गणपतदास गारबदेसर, राधाकृष्णदास आबसर, लिछमणदास कालू, प्रभुदास खारिया, ओमदास कालू, ओमप्रकाश कालू, रामकुमार दास थालोड़, गणपतदास गोपालपुरा, दिनेश भादवाड़ी, नंददास कालू, भागदास, कालू, मोहनदास देशनोक, काशीदास सात्युं, सुल्ताननाथ बलिहारा सात्युं, लालदास, बजरंगदास, सुगनदास, नारायणदास करणीसर, हनुमानप्रसाद डीडवाना, जगदीशदास ढाणी स्वामीयान, भंवरदास कड़वासरा नाथवाणा, डाक्टर ओमप्रकाश तारानगर आदि अतिथि रूप में मौजूद रहे। सभी अतिथियों का माल्यापर्ण कर अभिनंदन किया गया। इसके अतिरिक्त श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ओमप्रकाश बिजारणियां, ओमप्रकाश भूकर, नारायणदास भूकर, पुरूषोतम दास, मूलचंद, मुन्नीदास जैतासर, जमनदास गुंसाईसर, प्रयागदास गुंसाईसर, तनसुखदास, लेखदास धीरदेसर, गिरधारीदास इंदपालसर, बालदास गुंसाईसर, भानीदास, दूलदास उदरासर, नेतादास देराजसर, शंकरदास देराजसर, आशाराम स्वामी, आसूदास आडसर, नंददास, श्रीरामदास गुंसाईसर, रामकुमार दास आडसर, हजारीदास इंदपालसर, हरिदास, बजरंगदास, लिछमणदास, भगवानदास पटवारी, जगदीश अध्यापक जैतासर, पुष्करदास आड़सर, बनवारीदास गुंसाईसर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वक्ताओं ने किया सामाजिक एकता का आह्वान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!