श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2020। राजस्थान पुलिस लगातार दुःख और शोक से गुजर रही है। पुलिस के जवान असमय काल का ग्रास बन रहें। आज रोजाना की तरह मोर्निंग वॉक पर गए गुलाम नबी लौट कर नहीं आये। नबी की मृत्यु पुलिस महकमे के लिए भारी क्षति है। ज्ञात रहें कोविड-19 से मुकाबले में भी नबी का उल्लेखनीय योगदान रहा। क्वारें टाइन सेंटरों की जांच व नियमो की पालना उन्होंने अपने क्षेत्र में बखूबी करवाई थी। कई संस्थाओं ने उनका कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मान भी किया था।
बता दें रविवार को पोकरण में एक कॉन्स्टेबल ने फांसी खा कर अपनी जान दे दी। गत 23 मई को राजगढ थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई ने अपनी जान दी और 26 मई को श्रीगंगानगर गार्ड कमांडर जसविंदर तथा 29 मई को दौसा में सैंथल थाने में हेड कॉन्स्टेबल गिरिराज ने फांसी लगा ली थी। आज गुलाम नबी की मृत्यु से श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में शोक की लहर छा गयी है।