बीकानेर में 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 13 नवम्बर 2019।  बीकानेर एसीबी ने रिश्वत के मामले में कार्रवाई करते हुए पटवारी को ट्रैप किया है। यह कार्रवाई एसीबी रजिश पूनिया के नेतृत्व में की गई है। पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भरूखेरा पटवारी अभिषेक चौधरी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। उन्होंने कि पटवारी चौधरी परिवादी से नामातंरण की नकल की एवज यह राशि मांगी थी। जिसकी शिकायत पर यह कार्रवाही की गई है।