April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 13 नवम्बर 2019। जिले सहित प्रदेशभर में स्वर्णकार समाज के लोगो के साथ हो रही लूट की वारदातों में बुधवार शाम श्रीडूंगरगढ़ का नाम भी जुड़ गया है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मौसूण प्लाजा में ज्वेलरी की दुकान करने वाले ठुकरियासर निवासी सीताराम सोनी हमेशा की तरह दुकान में आई नकदी ओर सोने के गहने लेकर अपने गांव जाने के लिए श्रीडूंगरगढ़ से रवाना हुवा था। ठुकरियासर से करीब एक किलोमीटर पहले गांव की आबादी शुरू होने वाली जगह पीछे से आई सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी ने उन्हें ओवरटेक कर रुकवाया। बोलेरो में से 3 जने उतरे और हवाई फायर करते हुए सीताराम से करीब 1.5 लाख नकदी सहित गहने से से भरा थैला छीन लिया। गाड़ी में 4 से 5 लुटेरे होने का अंदेशा जताया जा रहा है। शाम करीब 7.45 बजे इस लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी बोलेरो में सवार होकर ठुकरियासर से सरदारशहर रोड की ओर भाग गए। इस रोड पर आडसर गांव और आडसर से मोमासर गांव की ओर जाने की सूचना मिली है। आरोपी सीताराम का मोबाइल भी छीन कर ले गए लेकिन गांव के पास की घटना होने पर सीताराम में तुरन्त गांव पहुंच कर पुलिस और अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। पुलिस भी तुरन्त हरकत में आई और तीन अलग अलग टीमें बना कर नाकाबंदी ओर लुटेरों के पीछे लग गयी है।

ज्ञापन देकर मांगी थी सुरक्षा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले सहित क्षेत्र में लगातार ज्वेलर्स के साथ हो रही लूट की घटनाओं के विरोध में श्रीडूंगरगढ़ स्वर्णकार समाज ने गत दिनों ज्ञापन भेज कर सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की थी। स्वर्णकार समाज अध्यक्ष बाबूलाल सोनी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री आदि को ज्ञापन भेजे गए थे। दूसरे कस्बो में हुई घटनाओं के लिए न्याय मांगने वाले श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के स्वर्णकार के साथ ही बुधवार शाम लूट की घटना हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!