July 14, 2025
00

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। राजस्थान के बीकानेर में पहला कोरोना डेल्टा प्लस मरीज सामने आया है। इसकी वेरिएंट की सूचना मिलते ही पूरे चिकित्सा तंत्र में हड़कपं मच गया है। पीबीएम अधीक्षक परमेन्द्र सिरोह ने बताया कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट संक्रमण का पहला केस शहर के बंगला नगर में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला में मिला है। हम मरीज को टे्रस करवा रहे है पोस्ट कोविड के सैंपल मांगे गये थे। जैसे ही नये वेरिएंट की पुष्टि हुई चिकित्सा विभाग मौके के लिए रवाना हो गया है।