श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ में जिलाकलेक्टर व मनरेगा के जिला समन्वयक नमित मेहता ने आज जिले में 125 कार्य स्वीकृत किये है जिनमे 4 कार्य स्वीकृत किए। ग्राम पंचायत सांवतसर में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य सांवतसर से दुलचासर की ओर सांवतसर 3 किलोमीटर, ग्राम पंचायत बरजांगसर में डेलानी कच्चा जोहड़ खुदाई व पायतन विकास कार्य, घिसानिया कच्चा जोहड़ खुदाई व पायतन विकास कार्य, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य बरजांगसर से जाखासर। इनके अतिरिक्त श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इसी माह 5 और कार्य स्वीकृत हुए थे जिनमें ग्राम पंचायत पुनरासर में ये पांचों कार्य होंगे। पुनरासर में मानाणो कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य एवं पायतन समतलीकरण कार्य, दलाणा कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य एवं पायतन समतलीकरण, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य पुनरासर से पाला जी बाड़ी की ओर 3 किलोमीटर, ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य पुनरासर से हेमेरा की ओर, रुगलाई कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य एवं पायतन समतलीकरण कार्य स्वीकृति हुई है। इस प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में कुल 9 स्वीकृतियां जारी हुई है।


