







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जून 2021। विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज के आधुनिक दौर में संस्कृत भाषा के प्रति बच्चों व अभिभावकों के घटते रूझान के प्रति चिंता प्रकट करते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग के मंत्री सुभाष गर्ग से जयपुर में उनके आवास पर मुलाकात की। महिया ने कहा कि गिने चुने जनप्रतिनिधि ही संस्कृत भाषा से आमजन व बच्चों को जोड़ने के लिए अपना प्रयास कर रहे है। महिया ने गर्ग से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में संचालित राजकीय संस्कृत विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही जिससे समस्त भाषाओं की जननी संस्कृत अपना सम्मान पा सकें। महिया ने क्षेत्र में संचालित संस्कृत उच्च प्राथमिक एवं प्रवेशिका विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की मांग की व नवीन राजकीय संस्कृत विद्यालय खोलने की बात भी कही। इन मांगों पर मंत्री सुभाष गर्ग ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन विधायक महिया को दिया।
दुलचासर विद्यालय को क्रमोन्नत करने पर महिया ने गहलोत व डोटासरा का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया की अनुशंसा पर दुलचासर विद्यालय को क्रमोन्नत करने पर महिया ने राज्य शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का आभार प्रकट किया। महिया ने कहा कि दुलचासर सहित आसपास के गांवों की बालिकाओं को इससे शिक्षा ग्रहण करने में सुविधा मिल सकेगी और क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। वहीं क्षेत्र के अभिभावकों विधायक महिया का आभार जताया है। लंबे समय से दुलचासर गांव के ग्रामीण ये मांग कर रहें थे और महिया ने डोटासरा के साथ मुलाकात कर क्षेत्रवासियों को ये मांग पूरी करने की मांग की थी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने संस्कृत शिक्षा विभाग मंत्री सुभाष गर्ग से उनके आवास पर मुलाकात की।