जनवरी 2020 तक के प्रधान चुने जा रहे है।




श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान का चुनाव आज पंचायत समिति में हो रहा है।उपखंड अधिकारी सवीना विश्नोई के निरीक्षण में पूरा प्रशासन जुटा है चुनाव सम्पन्न कराने में।
प्रधान पद के लिए एक ही पर्चा दाखिल किया गया है। ज्ञात रहे उपप्रधान केसराराम गोदारा उपप्रधान के स्थान पर उपचुनाव में चुने गए। अब प्रधान के उपचुनाव में आज नए प्रधान का निर्वाचन कर दिया जाएगा। प्रधान के बन जाने से पंचायतों में विकास कार्यों को सुचारू रूप से प्रारंभ किया जा सकेेेगा।