March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 फरवरी 2023। बीदासर रोड के रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग जोर पकड़ रही है। आज धरना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने रोष व्यक्त करते हुए 1 मार्च को होने वाले महापड़ाव को विस्तृत रूप देने की मांग संघर्ष समिति से की। धरने के 33 वें दिन और क्रमिक भूख हड़ताल के 19 वें दिन आज समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य एवं मामराज सेरडिया ने अनशन किया। धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ने बताया कि धरना स्थल पर पहुंचने वाले ओवरब्रिज समर्थकों ने आगामी 1 मार्च को होने वाले मुख्य महापड़ाव में बड़ी संख्या के साथ आने का संकल्प लिया है। संघर्ष समिति के सदस्यों ने ग्रामीणों से जनशक्ति के द्वारा सरकार को झुकाने का आह्वान किया। धरना स्थल पर पार्षद जगदीश गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, रामकिशन गावड़िया, आरएलपी जिलाध्यक्ष दानाराम घिन्टाला, श्रीराम जाखड़, मालाराम जाखड़, अमर सिंह, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि केसराराम जाखड़, मूलाराम भादू, मदनलाल शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहें। बता देवें मंगलवार को 18 वें दिन रामेश्वरलाल बाहेती व आनंद मारू ने अनशन किया व ओवरब्रिज की मांग की। मंगलवार को धरना स्थल पर संरक्षक श्यामसुंदर आर्य, कन्हैयालाल सिहाग, पूर्व प्रधान दानाराम भाम्भू, पूर्व प्रधान सूरजमल भूंवाल, भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंगलवार को धरना स्थल पर पूर्व विधायक स्वर्गीय रेवतराम महिया की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई थी।

दुसारणा मार्ग पर धरने से की अंडर ब्रिज की मांग।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा मार्ग पर अंडर ब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीण संघर्षरत है। यहां खेतों का रास्ता रेलवे द्वारा रोक देने से किसान व अनेक स्कूली छात्र छात्राएं परेशान है। आज यहां धरना स्थल पर हुणतसिंह बीका, जगदीशप्रसाद गुर्जर, रामलाल भादू, बजरंगलाल गरूवा, शंकरलाल, उमाराम बाना, रामकुमार चौधरी, भागीरथ भादू, दिनेश बाना, किरताराम सिहाग, हड़मान दुसाद, दौलतराम दुसाद, अमराराम जाखड़, प्रकाश सिद्ध, बजरंग सिद्ध, रामप्रताप घिंटाला सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवरब्रिज धरना स्थल पर जारी है भूखहड़ताल, 1 मार्च होने वाले महापड़ाव की तैयारियां प्रारंभ।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दुसारणा मार्ग पर चल रहें धरने पर शामिल हुए अनेक ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!