April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 5 मई 2020। आज मंगलवार दोपहर हमारे क्षेत्र में एक हैरतअंगेज भौगोलिक घटना की पुनरावर्ति हुई है। रेलवे पटरियों के पास कस्बे के पश्चिम में अचानक एक खेत में मिट्टी धंसने लगी और लगातार धंसना जारी है यहां अभी तक करीब 20 गुना 20 फीट गहरा गढ्ढा हो गया। ओर लगातार मिट्टी अपने आप ही जमीन में धंसती चली जा रही है। खेत मालिक इस वाकये से दहशत में है और आसपास के खेतों के मालिक भी मौके पर पहुंच कर देख रहे है।। हालांकि कोई पास नहीं जा रहा है और दूर दूर से इसे देख कर अलग अलग बात कह रहे है।

करीब तीन साल पहले भी यहां मिट्टी धंसने से करीब 100 गुना 100 फीट का बड़ा गढ्ढा हुआ था परन्तु खेत मालिक ने इसे मिट्टी डलवा कर भरवा दिया था। अब वापस उसी जगह मिट्टी धंसने से लोगो में दहशत का माहौल हो रहा है। ये क्यों हो रहा है इसकी जानकारी अभी उपलब्ध नही है परन्तु जानकारों का कहना है कि भूगर्भिक किसी हलचल के कारण संभवत ये हुआ होगा। फिलहाल पटवारी शंकर लाल जाखड़ मौके पर पहुंचे है। टाइम्स की टीम भी मौके पर पंहुची और दर्शकों के लिए वीडियो फोटो उपलब्ध करवाया है। तीन वर्ष पूर्व जब ऐसा ही हुआ था तब भी अफवाहें तो चली थी परन्तु कुछ नतीजा सामने नहीं आया था आज पुन इस घटना ने तरह तरह की अफवाहों को जन्म दे दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के पश्चिम में स्थित एक खेत मे मिट्टी धंसते जा रही है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिट्टी का धंसना लगातार जारी है। खेत मालिक और आस पास के किसान दूर खड़े होकर देख रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!