पिकअप ने ली ग्राम विकास अधिकारी की जान, हाईवे पर हुआ एक और हादसा। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की घटना।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मंगलवार शाम को अपनी डयूटी के लिए एक पंचायत से दुसरी पंचायत जाते हुए सड़क दुर्घटना में एक ग्राम विकास अधिकारी की मृत्यु हो गई है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी शिवशंकर गोदारा के पास ग्राम पंचायत जैसलसर एवं देराजसर का चार्ज था एवं मंगलवार शाम करीब 5 बजे अपनी मोटरसाईकिल पर जैसलसर से देराजसर जा रहे थे रहे थे एवं श्रीडूंगरगढ़ से निकलते ही 220 केवी जीएसएस के पास ही, सामने से आ रही पिकअप गाडी ने उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। दुर्घटना में गोदारा के सर में चोटें आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। ग्राम विकास अधिकारी भी कोरोना की इस जंग में देश के सिपाही बने हुए है एवं गोदारा भी अपनी पंचायत के संबधित समस्त जिम्मेवारियों को निष्पादित करने के लिए दोनो पंचायतों में लगातार आना जाना कर रहे थे। ग्राम विकास अधिकारी की मृत्यु के बाद प्रशासनिक तबके सहित क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे के बाद विकास अधिकारी सुनील छाबडा सहित क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी चिकित्सालय पहुंच चुके है एवं माहौल गमगीन है।

पिकअपों से दो दिनों में तीन हादसे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 मई 2020। हाईवे पर दौड़ रही पिकअप गाडियां अब मौत का वाहन बन गई है। लाकडाउन में ढील देते ही दो दिनों में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इन गाडियों से तीन हादसे हो गए है। सोमवार को जाखासर नया के पास पिकअप द्वारा बाईक सवार को टक्कर मारने, मंगलवार अलसुबह नेशनल हाईवे पर पलट जाने के बाद मंगलवार शाम को पिकअप ने ग्राम विकास अधिकारी की जान ले ली है। विदित रहे कि ग्रामीण क्षेत्रों में पिकअप वाहनों के ड्राईवर अधिकांश अप्रशिक्षित ही होते है एवं कईयों के पास तो लाईसेंस तक नहीं होता। ऐसे में कभी कभार खेत के काम से पिकअप लेकर निकलने वाले इन ड्राईवरों से यह गाडी कंट्रोल नहीं होती एवं हाईवे पर अधिकांश हादसों में पिकअप की शामिल रहती है।