श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 जून 2021। आज श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के 45 पल्स नागरिक टीका लगवाने जरूर टीकाकरण स्थल पर पहुंचे और अपनी सामाजिकता निभाते हुए 45 प्लस अपने रिश्तेदार व पड़ौसी को भी जरूर टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्हें आज ही चलकर टीका लगवाने को कहें। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में टीकाकरण के प्रति जागरूकता कम है और अभी टीकाकरण का लक्ष्य दूर है। इस धीमी रफ्तार से हम कोरोना से सुरक्षित नहीं हो सकेंगे और खतरा मंडराता रहेगा। बता देवें जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भी टीकाकरण का प्रयास करने में सक्रिय हो रहें है। आज क्षेत्र में श्रीडूंगरगढ़ यूपीएचसी में कोवैक्सिन की दूसरी या प्रथम डोज लगवाने पहुंचे व श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी, गांव गुसाईंसर बड़ा, भोजास में कोविशिल्ड लगाई जाएगी। टीकाकरण में उत्साह पूर्वक भाग लेवें व इस अभियान को सफल बना कर अपने क्षेत्र व परिवार को कोरोना के कहर से सुरक्षित करें। कोरोना जांच आज तोलियासर, मोमासर, उदरासर में की जाएगी।