May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अप्रैल 2021। नेशनल हाइवे के नव निर्माण के दौरान सड़क की कटाई ओर मिट्टी भराव तो किया गया लेकिन अभी भी सड़क पर कई ऐसे टीबे हैं जिन पर चढ़ते समय सामने से आता वाहन नही दिखता। ऐसे ही टिब्बे के कारण रविवार सुबह हाइवे पर एक कार ओवरटेक करते समय ट्रक से टकरा गई। हाइवे पर कस्बे से करीब 4 किमी दूर जयपुर रोड़ पर हुए हादसे में कार तो चकनाचूर हो गई लेकिन गनीमत रही कि कार में सवार लोगो को ज्यादा चोटे नही आई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्विफ्ट डिजायर कार रतनगढ़ से श्री डूंगरगढ़ की तरफ आ रही थी श्रीडूंगरगढ़ से करीब 4 किलोमीटर पहले सीमेंट फैक्ट्री के पास कार एक ट्रक को ओवरटेक का प्रयास कर रही थी। यहां पर चढ़ाई होनेबके कारण कार चालक को सामने से आ रहा दूसरा ट्रक नही दिखा ओर वरतेकबके दौरान अचानक सामने आ जाने के कारण कार ने अपने बराबर चल रहे ट्रक के पीछे कार को दबाया। इसी दौरान साइड में चल रहे ट्रक में पीछे के हिस्से में कार टकरा गई। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई लेकिन कार में सवार पांच जने बाल बाल बच गए। हालांकि गाड़ी में सवार दो तीन जनों के हल्की चोटें आई लेकिन एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे के फोटो वहां से गुजर रहे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के जागरूक पाठक गौरीशंकर तावनिया ने सभी पाठकों के लिए उपलब्ध करवाए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सडक़ पर बिखरे कार के अवशेष।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हादसे की भयावता बयां कर रही है कार की तेज स्पीड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!