







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में सड़कों पर हादसों में हो रही क्षेत्रवासियों की मौतों से युवा आक्रोशित है और यहां दो साल पहले घोषित ट्रॉमा सेंटर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग पर बुधवार को सामूहिक रूप से मुठ्ठियाँ तानी जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य हरिराम बाना के आह्वान पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवा बुधवार सुबह 11 बजे एसडीएम ऑफिस के आगे जुटेंगे। युवा ट्रॉमा निर्माण के लिए भामाशाह के तैयार होने के बाद भी डाली जा रही राजनीतिक बाधाओं के खिलाफ आक्रोश जताएंगे। मंगलवार को प्रदर्शन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है और गांवों में जन सम्पर्क कर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया गया है। बाना ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा घोषणा के दो सालों में 100 से अधिक मौते सड़क हादसों में चुकी है और इनमे से अधिकांश को ट्रॉमा सेंटर होता तो समय पर उपचार मिलने से बचाया जा सकता था। ऐसे में समस्त क्षेत्रवासी वर्तमान सत्ता द्वारा ट्रॉमा सेंटर निर्माण में लगाये जा रहे अडंगो से परेशान हो चुके है ओर अपने आस पास हो रही अपने लोगो की मौत से आक्रोशित है। बुधवार को जन आक्रोश सभा के साथ साथ जल्द ट्रॉमा निर्माण शुरू नही करने पर चेतावनी भी दी जाएगी।