April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 सितंबर 2022। अगर आपकी उम्र 45 से 50 या उससे अधिक है और आपको आंखो से दिखना कम हो गया है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है और इसे अपने आस पास जरूरतमंदो को भी जरूर पहुंचाए। श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय बेगराज सोमाणी नैत्र चिकित्सालय में कल 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक निःशुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ ग्रेटर द्वारा आयोजित शिविर में सहयोग तेरा तुझको अर्पण, क्या लागे मेरा सेवा समिति का रहेगा। शिविर में डॉ. संजीव सहगल व डॉ. सुनील गोयल द्वारा आंखो की जांच व पात्र रोगी का ऑपरेशन किया जाएगा। डॉ. गोयल ने बताया कि सामान्यतया 45-50 की उम्र के बाद मोतियाबिंद की तकलीफ प्रारंभ होती है जिसका ऑपरेशन आधुनिक फैको पद्धति से शिविर में किया जाएगा। शिविर में जांच व रोगी भर्ती कल सुबह 9 बजे से किए जाएंगे तथा ऑपरेशन 18 सितम्बर को सुबह 9 बजे से किए जाएंगे। क्लब के सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि शिविर में भर्ती रोगी एवं उसके एक सहायक के लिए रहने व खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था की जाएगी। रोगियों को दवाइयां व भर्ती रोगियों को चश्में निःशुल्क वितरित किए जाएंगे। समिति के बाबूलाल सहदेवड़ा ने बताया कि आम जन हितार्थ ये चौथा शिविर आयोजित किया जा रहा है जिससे श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों के रोगियों को लाभ मिल पाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर संबंधी तैयारियां आज पूर्ण कर ली गई है तथा सभी सदस्यों द्वारा सेवाएं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!