


श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 अप्रेल 2020। पूरा देश इन दिनों कोरोना वायरस की प्रकोप से जूझ रहा है। आलम ये है कि 21 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं, जबकि करीब सात सौ लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, राहत भरी खबर ये है कि 4257 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को संबोधित करने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 24 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप का शुभारंभ भी करेंगे। पंचायती राज मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि 24 अप्रैल को हर वर्ष राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्रधानमंत्री ऐसे समय पर ग्राम पंचायतों को संबोधित करेंगे जब देश में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर लॉकडाउन लागू है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम कोरोना वायरस पर चर्चा करेंगे। यहां आपको बता दें कि ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पंचायती राज मंत्रालय की अनोखी पहल है, जिससे ग्राम पंचायतों को ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करने और उसे लागू करने के लिए एकल स्थान मिल जाएगा। यहां आपको बता दें कि पीएम की ये वीडियो कॉन्फ्रेंस लॉकडाउन की वजह से हो रही है। दरअसल, पहले उन्हें पंचायती राज दिवस के तहत ग्राम पंचायतों के कार्यक्रम में झांसी में शामिल होना था। लेकिन, लॉकडाउन के कारण कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया। यहां आपको बता दें कि 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधि पर चर्चा होगी।