जानलेवा हमला में एक गंभीर घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 जूलाई 2021। बुधवार रात को तहसील के गांव धोलिया में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया गया। सर में लगी गंभीर चोटों के कारण उसे बीकानेर रैफर किया गया है एवं इस संबंध में पीड़ित के पर्चाबयानों पर एक व्यक्ति के खिलाफ जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए धारा 307 में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव धोलिया निवासी नोपाराम नायक बुधवार रात करीब 8 बजे अपने घर लौट रहा था तभी पीछे से उस पर धोलिया गांव के ही भूराराम नायक ने हमला कर दिया। भूराराम ने नोपाराम को लोहे की कस्सी से चोटें मारी जिससे नोपाराम मौके पर बेहोश हो गया। परिजन उसे लेकर श्रीडूंगरगढ़ आए जहां से उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया। बीकानेर ट्रोमा सेंटर में उसके उपचार के दौरान श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने वहां पहुंच कर उसके पर्चा बयान लिए। बयानों में नोपराम ने भूराराम पर पुरानी रंजीश के चलते जान से मारने के लिए हमला करने का आरोप लगाया है। इन्हीं बयानों के आधार पर आरोपी भूराराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच एएसआई पूर्णमल को सौंपी गई है।