श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 फरवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस सट्टेबाजी पर रोकथाम के लिए लगातार सक्रिय है। सोमवार को दो अलग अलग कार्रवाई करने वाली श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मंगलवार को भी एक और सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि एएसआई बीरबलसिंह ने गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर कस्बे के भरे बाजार में सब्जीमंडी के पास पर्ची सट्टे की खाईवाली करते हुए कस्बे के बिग्गाबास वार्ड 12 निवासी कयामुद्दीन बिसायती को पकड़ा है। आरोपी से पर्ची, पेन एवं 600 रुपए भी जब्त किए गए है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि जुए सट्टे पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी एवं आम जन भी इस संबध में कोई भी सुचना हो तो थाने में अथवा अपने बिट कांस्टेबल, पुलिस अधिकारी को दे सकता है। शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।