सरकार देगी फ्री कोचिंग और 40 हजार नगद प्रतिवर्ष, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2021। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने “मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना” को लेकर दिशा निर्देश जारी किए है। योजना के अंतर्गत रिट, पुलिस, पटवारी, ग्रामसेवक, आरएएस, एसआई, आईएएस, सहित आरपीएस 3600 पे ग्रेड की सभी भर्तियों, आरएसएसबी की 2400 पे ग्रेड की भर्तियों के लिए निःशुल्क कोचिंग सरकार करवाएगी। सरकार ने प्रोफेशनल कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु संबल प्रदान करने की योजना बनाई है। इस संबंध में वित्त विभाग की ओर से विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए है जिसमे कोचिंग करने वाले विद्यार्थियों को भोजन व आवास के लिए 40 हजार रुपये प्रतिवर्ष राशि दी जाएगी। योजना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, माइनॉरिटी वर्ग के छात्र छात्राएं पात्र होंगे। 8 लाख से कम आय वाले परिवार के बच्चों को ये फायदा मिलेगा और 10वीं व 12वीं के प्राप्तांकों के आधार पर होगा।