श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 अक्टूबर 2020। बीकानेर जिले में चल रहे शांति पूर्ण चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। लूणकनसर तहसील के भादवा गांव में चुनाव प्रचार के दौरान हुई झड़प में एक कि मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव लड़ रहे दो पक्षों के बीच हुई यह झड़प हिंसा में तब्दील हो गई, जब एक पक्ष में गांव के गुवाड़ में बैठे कुछ लोगों के बीच गाड़ी डाल दी। देर रात हुए इस घटनाक्रम में 32 साल के इमीलाल जाट की मौत हो गई। तीन घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलने पर लूणकरनसर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।