








श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जुलाई 2020। शनिवार को कितासर 132 केवी जीएसएस को रखरखाव के लिए तीन घंटे बदं रखा जाएगा। सहायक अभियंता भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह 11 से दो बजे तक 132 केवी जीएसएस से जुड़े 33 केवी जीएसएस कितासर, धीरदेसर चोटियान, बिग्गाबास रामसरा, अमृतवासी बंद रहेगें एवं इन 33 केवी जीएसएस से जुड़े समस्त गांवों की घरेलू व कृषि कुंओं की सप्लाई बंद रहेगी।