मोटरसाइकिल और दो लाख नगद के लिए पुत्रवधू को पौत्र सहित धक्के मार कर घर से निकाला।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 24 जुलाई 2020। क्षेत्र में दहेज के लिए पुत्रवधु को 2 वर्षीय पौत्र के साथ धक्के मार कर घर से निकालने का मामला आज श्रीडूंगरगढ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। गांव आड़सर निवासी पिंकी माली ने राजलदेसर निवासी अपने पति प्रदीप, ससुर बजरंगलाल माली, सास मांगीदेवी, देवर हरूराम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पिंकी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 20 फरवरी 2015 को आरोपी प्रदीप के साथ हुई थी और तभी से सभी आरोपियों ने कम दहेज के लिए ताने देते हुए प्रताड़ित करना प्रारम्भ कर दिया था। उसने कहा कि मेरे पिता ने अपने सामर्थ्य से बढ़ चढ़ कर विवाह में सभी सामान व गहने, नगद दिए परन्तु आरोपियों ने कम दहेज देकर समाज में नाक कटाने की बात कहते हुए हर वक्त अपमानित करने लगे। पीड़िता ने बताया कि पुत्र के जन्म पर भी पीहर पक्ष ने गहने,कपड़े उपहार में दिए परन्तु ससुराल वालों ने एक मोटरसाइकिल व दो लाख नगद की मांग की जिसे पूरा नहीं करने पर खाना देना बंद कर दिया व मारपीट करने लगे। आरोपियों ने छह माह पहले पुत्र सहित उसे घर से धक्के मार कर निकाल दिया। छह माह तक परिजनों ने घर बसाने के प्रयास किए परन्तु मांग पूरी नहीं होने पर उसे ससुराल नहीं ले जाने की बात पर ससुराल पक्ष अड़ा रहा। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।