श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 नवंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लखासर में 17 वर्षीय एक युवती ने देर रात पानी की कुंड में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रथम दृष्टया युवती का मानसिक रूप से परेशान होना सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कविता कंवर पुत्री स्वर्गीय ओमसिंह रविवार रात घर में सभी लोगों के साथ खाना खाने के बाद सो गई। मध्य रात्रि परिजनों की नींद खुली तो युवती अपने बिस्तर पर नहीं थी। परिजनों ने देखा तो पानी की कुंड का गेट खुला पाया और घबराहट में अंदेशे के साथ कुंड में देखा तो युवती का शव उसमें नजर आया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिल कर उसे शीघ्र बाहर निकाला परन्तु युवती ने कुंड में ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को मोर्चरी में रखवाया है।