May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जून 2023। गांव मोमासर से आड़सर रोड से निकलने वाला गांव सत्तासर, भादासर का मार्ग सक्षम अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर खुलवा दिया है। तहसीलदार राजवीर कड़वासरा मौके पर पहुंचे और उन्होंने टाइम्स को बताया कि ये प्रचलित मार्ग रहा है जो किसान के खेत के बीच में से होकर गुजर रहा था जिससे खेत को दो भागों में विभाजित होने के साथ ही फसल को पशुओं का खतरा भी बना रहता था। इससे किसान ने इसे बंद कर दिया और आज ग्रामीणों से समझाईश व आपसी रजामंदी के बाद इस मार्ग को किसान के खेत की सींव पर करवा कर मार्ग खुलवा दिया गया है। बता देवें गांव के धन्नाराम गोदारा ने ये मार्ग बंद कर दिया था जिसका ग्रामीण विरोध कर रहें थे। आज ग्रामीणों ने आड़सर मोमासर मार्ग जाम किया और हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार गुर्जर ने समझाईश कर रोड खुलवाई परंतु ग्रामीण मौके पर ही डटे रहें। विरोध तेज होते देख तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, पटवारी चंद्रशेखर, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर पूर्व सरपंच जेठाराम भामू, प्रह्लाद भामू, भवरलाल पांडर, रणजीत भामू, हरिराम बेरा, पुन्नाराम बेरा सहित अनेक ग्रामीण मौके पर मौजूद रहें। ग्रामीणों ने रास्ता खुलवाने पर अधिकारियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!