



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 फरवरी 2022। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड क्षेत्र में विद्युत विभाग की करीब 60 करोड़ रुपए की राशि उपभोक्ताओं पर बकाया है और आज विभाग की टीम ने खेतों में पहुंच कर 2 लाख से ऊपर बकाया वाले 7 कृषकों के ट्रांसफार्मर उतार लिए। टीम ने 2 अवैध रूप से चल रहें ट्यूबवेल भी पकड़े। लिखमीसर उत्तरादा की रोही में चुन्नाराम चोखाराम जाट तथा जाखासर की रोही में मूलाराम चंदाराम जाट के खेत में अवैध ट्यूबवेल से ट्रांसफार्मर जब्त किए व दोनों पर दो-दो लाख की पेनल्टी भी लगाई गई। विद्युत विभाग की पूरी टीम दल बल के साथ दिन भर कार्रवाई में जुटी रही। एक्सईएन चमनलाल ने सभी उपभोक्ताओं से निगम का बकाया बिल चुकाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बकाया बिल शीघ्र चुकाएं अन्यथा ये कार्रवाई जारी रहेगी और ट्रांसफार्मर जब्त कर लिए जाएंगे। इस दौरान टीम में एक्सईएन सत्यपाल सिंह, एईएन मुकेश मालू व हर्ष वैष्णव, मिथिलेश कुमार, जेईएन राजेश रोशन व वसीम सहित टेक्निकल स्टॉफ श्रीडूंगरगढ़ व पुलिस के जवान शामिल रहें।


