May 13, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण कार्य के बहिष्कार के कारण बीएलओ की जिम्मेदारी निभाने वाले 11 शिक्षकों को एसडीएम द्वारा कारण बताओ नोटिस दिए गए है और इसके विरोध में पहले से ही आंदोलनरत चल रहे शिक्षक संगठनों में रोष है। दूसरी और क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने जिला कलेक्टर को पत्र देकर श्रीडूंगरगढ़ में शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग की है। विदित रहे कि क्षेत्र में शिक्षक संघ शेखावत द्वारा शिक्षकों को इच्छा विरूद्ध गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने के विरोध में प्रदेश भर में गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार चल रहा है। इसी बहिष्कार के चलते शिक्षक संघ शेखावत से जुड़े शिक्षक चंद्रप्रकाश दर्जी, भावेश कुमार शर्मा, मुकेश कुमार सैनी, अशोक कुमार, बलंवत कुमार, रामनिवास ने तो कार्यक्रम के प्रशिक्षण में भाग ही नहीं लिया एवं शिक्षक जगदीश प्रसाद, रामगोपाल, हजारीराम, रवि चारण, भंवरलाल कल्याणा ने प्रशिक्षण में भाग लेने के बाद कार्य बहिष्कार की सूचना निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में भेजी गई। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी एसडीएम मुकेश चौधरी ने गुरूवार को इन सभी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है और 2 दिनों में जवाब देने को कहा है। इस मामले में विधायक ने पत्र द्वारा शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने की बात कहते हुए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के विरोध को देखते हुए सभी शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!