May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितम्बर 2020। कोरोना से जंग में अपने क्षेत्रवासियों की जान बचाने का जिम्मा केवल सरकार, प्रशासन का नहीं है और समाज के हर वर्ग को इसमें साथ देना होगा। यही जिम्मेदारी समझते हुए कस्बे की सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद ने पहल की है एवं कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए संस्था की आपात बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है। संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने बताया कि संस्थाध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कस्बे में हर दिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना के आंकडों पर चिंता जताई गई एवं संस्था द्वारा कोरोना काल में अधिकतम सेवा गतिविधियों को विस्तार देने पर विचार विर्मश किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से संस्था के पास जनसेवार्थ उपलब्ध 20 आक्सीजन सिलेण्डरों को बढ़ा कर 50 करने, आक्सीजन मशीन की संख्या बढ़ाने, एम्बुलैंस में उन्नत स्ट्रैचर लगवाने और संस्था की एम्बुलेंस में कोरोना रोगियों के परिवहन हेतु आवश्यक बदलाव करवाने को निर्णय लिया गया। इसके अलावा कस्बे में नो मास्क, नो इंट्री अभियान का प्रचार प्रसार करने और कोरोना से ठीक हो चुके रोगियों को प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रेरित कर संस्थावाहन से बीकानेर ले जा कर प्लाज्मा डोनेशन करवाने का अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में उपाध्यक्ष जगदीश स्वामी, उपमंत्री रणवीरसिंह खिची, खेल मंत्री विशाल स्वामी, कार्यसमिति सदस्य श्रीगोपाल राठी, सत्यनारायण स्वामी, रमेश प्रजापत, कुंभाराम घिंटाला व संरक्षक ओमप्रकाश स्वामी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!