पत्नी को परेशान करने पर पुलिस की कार्यवाही, 2 जनों को शांति भंग में किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में अपनी पत्नियों को परेशान करने पर दो पतियों को हवालात की हवा खानी पड़ी है। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि रानी बाजार निवासी पूजा पत्नी राकेश कुमार बनिया ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए परिवाद दी थी। परिवार के लोगों को समझाईश के लिए बुलाया गया एवं एएसआई भवंरलाल द्वारा दोनों पक्षों से समझाईश की गई। इसी दौरान पति राकेश कुमार बनिया उत्तेजित हो गया एवं थाने में ही पत्नी के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। इस पर पुलिस ने राकेश कुमार बनिया को धारा 151 में शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। इसी प्रकार कस्बे के बिग्गा बास निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मीनारायण पुत्र गौरीशंकर सोनी को भी पुलिस ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में 151 में गिरफ्तार किया है। लक्ष्मीनारायण के ससुर गांव बाडेला निवासी मालाराम ने थाने में परिवाद देकर लक्ष्मीनारायण के खिलाफ उसकी बेटी एवं लक्ष्मीनारायण की पत्नी राजू को परेशान करने, पीटने एवं जुआ खेलने की शिकायत की थी। इस पर पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन लक्ष्मीनारायण उत्तेजित हो गया एवं उसे भी गिरफ्तार किया गया। दोनो जनों उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनो जनों को 20-20 हजार की जमानत पर रिहा किया गया।