May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 सितंबर 2022। देश के महान क्रांतिकारी भगतसिंह की 115वीं जन्म जयंती पर यूथ कांग्रेस के कार्यालय में उन्हें याद कर युवाओं ने पुष्पांजलि अर्पित की व राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया। यहां जगराम बाना, विक्रम कोटडिया, शुभम शर्मा, अमित मीणा, अमरचंद प्रजापति, मनीष सायच, जितेंद्र तुंगरिया, राकेश मीणा, अजय बानां, रामनिवास, शंकर सायच, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे।

एनएसयूआई ने गांधी पार्क एवं राजकीय महाविद्यालय में भगतसिंह को याद किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र संगठन एनएसयूआई के छात्रों ने राजकीय महाविद्यालय व गांधी पार्क में शहीद भगतसिंह को श्रद्धाजंलि दी। युवाओं ने भगतसिंह की शिक्षाओं को याद किया व राष्ट्र प्रथम का संकल्प लिया। युवाओं ने भगतसिंह को पुष्प अर्पित किए तथा उनके आदर्शों व सिद्धांतों पर चर्चा की। इस दौरान मालाराम गोदारा, दिनेश महिया, सुभाष सारण, अमित मीणा, शंकरलाल सायच, अशोक ज्यानी, चंद्र प्रकाश भूंवाल, योगेश सारस्वत, दीनदयाल जोशी, रूपेश सारस्वत, रामदेव जाखड़, राकेश पूनिया, जितेंद्र भूंकल, दामोदर चौधरी, रामदयाल नैण, रामनिवास गोदारा, रामनिवास सायच, प्रशांत प्रजापत, मनीष सायच, करण सोनी, अशोक रेगर, अशोक चालिया, अनु कंवर, पार्वती, खुशी, रुखसार, नंदिनी, दिव्या उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस कार्यालय में युवाओं ने याद किया भगतसिंह को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनएसयूआई के छात्र सदस्यों ने गांधी पार्क में याद किया शहीद को।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!