दिल्ली के अफसर बीकानेर जिले सहित नरेगा जांच करने आएंगे श्रीडूंगरगढ़, जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 फरवरी 2021। दिल्ली से नरेगा व्यय के सत्यापन और अग्रिम किश्त के अलॉटमेंट के लिए दिल्ली से टीम आज बीकानेर पहुंच गई है। ये टीम 12 फरवरी से 14 फरवरी तक बीकानेर में रहेगी व टीम में डिप्टी सेक्रेटरी संजय कुमार व नवल किशोर राम, प्रोग्राम ऑफिसर किरण चरण पद्य शामिल रहेंगे। राजस्थान के पंचायती राज के नरेगा कमिश्नर पी.सी. किशन स्वयं इस टीम का स्वागत करेंगे। ये टीम बीकानेर पंचायत समिति सहित बज्जू खालसा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, नोखा, पांचू, पूगल, लूणकरनसर ब्लॉक में नरेगा की जांच करेगी। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में वर्ष 2020-21 सर्वाधिक व्यय वाली पंचायते जाखासर, पूनरासर, सांवतसर व वर्ष 2019-20 में अधिक व्यय करने वाली पंचायतें जाखासर, धनेरू, बापेऊ, लखासर में इन अफसरों का संभावित दौरा होगा।