May 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे राज्य की ग्राम पंचायतों में कल 1 अक्टूबर से कोई कार्य नहीं हो सकेगा क्योंकि सभी ग्राम विकास अधिकारी सामूहिक अवकाश पर जा रहें है। पटवारी हड़ताल से नागरिकों ने भारी परेशानियां झेली और अब ग्राम विकास अधिकारियों के कलम बंद आंदोलन से भी ग्रामीण बुरी तरह से प्रभावित होंगे। सभी ग्राम विकास अधिकारी कल से आंदोलन की राह पर चल पड़े है और आज विकास अधिकारी को सामूहिक अवकाश प्रार्थना पत्र देते हुए क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि 11 सूत्री मांगपत्र को लेकर 3 वर्षों से राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ संघर्ष कर रहा है और सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है। सरकार के रवैये से संघ सदस्य त्रस्त होकर आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए कल से मांगे माने जाने तक ये कर्मचारी कलमबंद कर असहयोग आंदोलन करेंगे तथा पंचायत समिति भवन के बाहर धरना भी देंगे। इस दौरान मोहननाथ ज्याणी, सीताराम जाखड़, मनोज कुमार सिसोदिया, हितेश कुमार, केसराराम, मूलाराम, शिवभगवान बिजारणियां, हरिप्रसाद मीणा, भंवरसिंह पंवार, भींवाराम मेघवाल, रघुवीरसिंह, रामसिंह मीना, रामराय मीणा, रोहिताश कुमार, शैलेन्द्र कुमार दैया, संजीव बुडानिया, दशरथ दर्जी, चंद्र मोहन मीना, ओमप्रकाश मीना, संतोष सारस्वत, पवन स्वामी, मनोज कुमार खिलेरी, सुदर्शन कुमार महिया, रविंद्र कुमार विश्नोई, प्रदीप विश्नोई, विमल बिश्नोई, विमल वशिष्ट, संजीव शर्मा उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर कलम बंद आंदोलन का एलान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारी हुए एकजुट, देंगे अब यहीं धरना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!