April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2023। कस्बे के वार्ड 1, 2 तथा 34, 35 में पेयजल संकट से नागरिक बुरी तरह से परेशान है। नागरिकों में भारी रोष है और वे एक माह से नलों में पानी नहीं आने की बात कह रहें है। नागरिकों ने बताया कि लगातार टेंकर मंगवाना जेब पर भारी पड़ रहा है। पार्षद पवन उपाध्याय व वार्डवासियों ने विभाग के कर्मचारियों पर टेंकर सप्लाई वालों से कमीशन लेने के आरोप लगाए। उपाध्याय ने आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा सुनवाई नहीं की जा रही है और घरों में लोग पीने के पानी के लिए भारी संकट से जुझ रहें है। उपाध्याय ने कहा कि चारों वार्डों के करीब 10 हजार से अधिक नागरिक पानी के त्रस्त है और विभाग ने शीघ्र सुनवाई नहीं की तो पेयजल विभाग के कार्यालय के आगे आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। रमेश प्रताप सिंह ने कहा कि आमजन पेयजल के लिए विभागीय सप्लाई पर निर्भर है और जनता अधिकारियों की भांति मंहगे पानी की बोतले खरीद कर नहीं पी सकती है इसलिए विभाग शीघ्र राहत देने का कार्य करें। आक्रोशित वार्ड वासियों ने विभाग के नाम ज्ञापन दिया। पार्षद पवन उपाध्याय की अगुवाई में नंदकिशोर, प्रवीण बोथरा, आशीष चूरा, कमला देवी, मालचंद बोथरा, उदयचंद पुगलिया, विजेता, इच्छुदेवी, जयकिशन उपाध्याय, शांतिदेवी बोथरा, कमल कुमार चूरा, संपत दुगड़, पवन कुमार व्यास ने रोष प्रकट जताया।
विधायक ने दिया आश्वासन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक गिरधारीलाल महिया ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स से बातचीत में पेयजल समस्याओं के लिए संवेदनशील होने की बात कही। महिया ने कहा कि वे पेयजल समस्याओं के प्रति गंभीर है और आमजन को पानी उपलब्ध करवाने के प्रयास में विभाग के साथ समन्व्य से विधायक कोटे से प्रयास किए जा रहें है। कस्बे के वार्डों तथा सहित गांव जाखासर, केऊ, गुसाईंसर बड़ा, इंदपालसर हीरावतान, नौसरिया, जालबसर के बंद पड़े ट्यूबवेल के कार्यों के लिए विभाग को निर्देश दिए गए है। महिया ने कहा कि पेयजल संकट वाले स्थानों पर विभाग को टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए गए है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद पवन उपाध्याय की अगुवाई में वार्डवासियों ने अनशन करने की चेतावनी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!