नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ के बाहर पार्षदों ने खोला मोर्चा, लगाए आरोप, बैठे धरने पर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 फरवरी 2023। इस वक्त की बड़ी खबर श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका से आ रही है। लगातार विवादों का गढ़ रही पालिका परिसर के आगे सत्ता पक्ष के पार्षद रामसिंह जागीरदार सहित पार्षद मघराज, कांग्रेसी पार्षद संदीप नाई व गणेश राजपूत, जगदीश तिवाड़ी, खालिद तंवर धरने पर बैठ गए है। पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए धरनार्थी स्थानीय नागरिकों से समर्थन की अपील कर रहें है। पार्षद रामसिंह ने बताया कि कस्बे का आमजन बुरी तरह से त्रस्त हो गया है। कस्बे की गलियों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है, गंदे पानी के भराव के कारण नागरिको का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। गलियों में कचरा संग्रहण वाहन नहीं आ रहें है, अधिकारी अपने आप को स्वयंभू समझ रहें है तथा जनता की सुनवाई पालिका में नहीं हो रही है। इन्होंने आरोप लगाए कि कस्बे का हाल बेहाल है और भ्रष्टाचार चरम पर है। इन पार्षदों ने चेतावनी दी कि जब तक आमजन की समस्याओं का समाधान नहीं होगा हम धरने से नहीं उठेंगे और जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल भी करेंगे।