May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जनवरी 2022। शहीद दिवस पर आज क्षेत्र में कांग्रेस व यूथ कांग्रेस तथा आरटीआई संगठन व महापुरुष समारोह समिति ने शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा व गांधीजी को श्रद्धाजंलि देते हुए आयोजन किए।
गांधी पार्क में कांग्रेस ने गाँधीजी को याद कर दी श्रद्धांजलि।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधान पति व कांग्रेसी नेता केसराराम गोदारा की अगुवाई में गांधी पार्क में गांधीजी को पुष्पाजंलि अर्पित की। गोदारा ने कहा कि वैष्णव जन तो तेने कहीए जे समझे पीड़ पराई..का मर्म समझ कर गांधी के सपनों का समाज बनाने का आह्वान किया। इस दौरान हीरालाल पटवारी, रतन राहगीर, कन्हैयालाल सोमानी, राधेश्याम सारस्वत, मुंशी टेलर, शुभकरण माली, मूलचंद स्वामी, शिव प्रसाद नाई, कालू सोमानी, सत्यनारायण जाट, प्रभुराम गोदारा, राजेश मंडा, मनोज पारख, नानूराम कुचेरिया, रमेश बासनीवाल, नंदकिशोर बासनीवाल, प्यारेलाल डुकिया, रामकिशन गावड़िया, ओमप्रकाश स्वामी, रमेश व्यास, नानूराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें व सभी ने 2 मिनट का मौन रखा।

यूथ कांग्रेस ने युवाओं से गांधी को आत्मसात करने का आह्वान किया। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महात्मा गांधी देश की आत्मा है और गांधी दर्शन को आत्मसात कर युवा देश में सत्ता के लिए फैलाई जा रही साजिशों से बच सकता है। ये बात  कही आज यूथ कांग्रेस के नेताओं ने। यूथ कांग्रेस के युवाओं ने शहीद दिवस पर यूथ कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गाँधीजी को नमन किया व पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव गोल्डन तंवर, जितेंद्र रेगर, नितेश सारस्वत, अरुण सिद्ध, अंकित बिश्नोई, राकेश वर्मा, मुकेश पारीक, योगेंद्र, राकेश मीणा, देवीलाल शर्मा, मुन्नी राम जाखड़, गोविंद गुरावा, देवीलाल मीणा, तिलोक घोटिया, अंकित बारूपाल, इरफान भुट्टा, सुशील सुथार, शुभम शर्मा, अजय बाना, कपिल शर्मा आदि मौजूद रहे। सभा मे युवाओ को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिराम बाना ने भी वीडियो कांफ़्रेस से संबोधित किया और युवाओ को महात्मा गांधी के विचारों को जीवन मे उतार कर आदर्श भारत के निर्माण का आह्वान किया।

आरटीआई संगठन ने याद किया गांधीजी को, संगठन के कार्यों की चर्चा की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय मानवाधिकार आरटीआई  जागरुकता संगठन की मासिक बैठक में शहीद दिवस पर गाँधीजी को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ललितसिंह ओड ने गांधी दर्शन की जानकारी दी।सभी सदस्यों ने महात्मा गांधी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुन्दलसर व सदस्य भंवरू खां को मातृ शोक पर संवेदना प्रकट की गई। बैठक में नोखा के तहसील अध्यक्ष देवीलाल, शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया, शहर महामन्त्री अनमोल, शहर मंत्री रामुनाथ, जिला महामंत्री विमल शर्मा, जुगलसिंह,  हनुमान माली, मुकेश जोशी, भागीरथ गोदारा, रूपचन्द्र वाल्मीकि, रामावतार शर्मा, मुकेश, अनिल कुमार वाल्मीकि, कोजूराम रेगर, ओमप्रकाश ओड आदि सदस्य मौजूद रहे।

महापुरुष समारोह समिति ने गाँधीजी को दी श्रद्धांजलि।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति के सदस्यों ने खादी समिति भवन परिसर में शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि गांधी के सत्य एवं अहिंसा के शस्त्र आज भी मानवता के हित में है, गाँधीजी आज पूरी दुनियां के लिए रोल मॉडल महापुरुष है। श्रंद्धाजलि सभा में तुलसीराम चोरडिय़ा, डॉ मदन सैनी, सत्यदीप, बजरंग सेवग, के. एल. जैन, विजय महर्षि, ललित बाहेती, चांदराम चाहर, कानाराम तरड़, गिरधारी जाखड़, सुरेश भादानी, सुशील सेरडिया,अशोक पारीक एवं युवाओं ने गांधीजी को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांधी पार्क में कांग्रेस ने गाँधीजी को श्रद्धांजलि दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। यूथ कांग्रेस कार्यालय में गाँधीजी को नमन किया युवाओं ने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरुष समारोह समिति के सदस्यों ने गाँधीजी को नमन किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आरटीआई संगठन के सदस्यों ने गाँधीजी को याद कर पुष्पांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!