श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 अगस्त 2020। अगर आप किसी को जीवनदान देना चाहते है तो रक्तदान करें जिससे किसी रक्त जरूरतमंद का जीवन बच सकें। कस्बे में 15 अगस्त को सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद द्वारा दिवंगत रामेश्वरलाल जोशी की 25वीं पुण्यतिथि पर रामेश्वरलाल-पानादेवी जोशी की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्था मंत्री विजयराज सेवग ने बताया कि जयकिशन बाबूलाल जोशी परिवार के आर्थिक सहयोग से आयोजित इस शिविर में बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय की टीम रक्त संग्रहण करेगी। शिविर प्रभारी रमेश प्रजापत ने बताया कि कोरोना काल में बीकानेर पीबीएम चिकित्सालय में रक्त की कमी है एवं इस कारण संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा अधिकाधिक संख्या में रक्तदान के लिए कस्बे के युवाओं से अपील करती है। आडसर बास माताजी मंदिर के पास स्थित एनवीपी भवन में आयोजित होने वाले इस शिविर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे रक्त संग्रहण किया जाएगा। इस संबध में आज संस्था कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई एवं अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। शिविर आयोजन में सोशल डिस्टेंस का भी ख्याल रखा जाएगा।
Leave a Reply