May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 अप्रेल 2023। अचंल में अनेक कार्यक्रम बाबा साहेब की जन्म जयंति पर आयाजित हुए। विधायक गिरधारी महिया ने भी अनेक आयोजनो में भाग लिया। महिया ने बाबा साहेब के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। बिग्गा में बाबा साहेब को पुष्पाजंलि देने के बाद महिया ने नए भवन निर्माण की नींव रखी। महिया ने स्मारक के लिए 6 लाख तथा भवन निर्माण हेतु 10 लाख रूपए की घोषणा की। इस दौरान भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, सलीम बहेलिया, बृजलाल तावणिंया, सरंपच जसवीर सारण, सत्तासर सरपंच सुनिल मलिक, सुरजनसर सरपंच ओमप्रकाश शर्मा, महेश राजोतिया सहित अनेक राजनीतिक हस्तियां व ग्रामीण मौजूद रहें। विधायक ने धीरदेसर पुरोहितान में अंबेडकर चौक पर विधायक कोटे से निर्मित टीनशेड का लोकार्पण किया। यहां बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आयोजन में भाग लिया। गांव दुलचासर में मेघवालों के मौहल्ले में बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर आयोजित संगोष्ठी में महिया ने कहा कि आज हम सबके लिए संकल्प का दिन है और हम सबको पिछड़ों के प्रति समानता अपनाने का प्रण करना होगा। यहां पंचायत समिति सदस्य नत्थुसिंह पड़िहार‌ ने कहा कि बाबा साहेब ने समाज को जो दिशा दी है हमें उस पर चलने की जरुरत है। वरिष्ठ अध्यापक भोमाराम दुगरिया, देवीलाल छरंग ने कहा कि डॉ. आंबेडकर के विचार आज के दौर में हमारे देश और समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए दुलचासर के पूर्व सरपंच मोडाराम महिया ने कहा कि अम्बेडकर ने संवैधानिक प्रावधानों के माध्यम से हर वर्ग को समान अवसर प्रदान किए जिसके परिणामस्वरूप समाज के प्रत्येक क्षेत्र से अनेक प्रतिभाएं आगे बढ रही हैं। कार्यक्रम में एसबीआई के सेवानिवृत्त प्रबंधक जेठाराम सांडेला, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता सोहनलाल महिया, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अध्यापक रणजीत सिंह जानू, सोहनलाल इंदलिया सहित अनेक अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किए। मंच का संचालन बाबूलाल सांडेला ने किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। सेरूणा में डॉ.बी.आर.अंबेडकर संगठन के सदस्यों द्वारा बाबा की जन्म जयंति मनाई। इस दौरान ओमप्रकाश बरोड़, कॉमरेड नारायण मेघवाल, ख्याली चन्द पटीर ने बाबा साहेब की जीवन के बारे में जानकारी देते हुए उनके शिक्षा और संविधान के बारे में योगदान बताएं। इस दौरान संगठन के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष अमरचंद व उपाध्यक्ष तेजाराम गर्ग, कोषाध्यक्ष नारायण मेघवाल, सचिव मोटाराम व सुरजाराम को नियुक्ति दी गई है। इस दौरान नेनक राम, तोलाराम, रेखाराम, भंवरलाल, राकेश, लूणाराम मदनलाल के अलावा अनेक युवा मौजूद रहें। जालबसर में भी युवाओं ने बाबा साहेब की जन्म जयंति धूमधाम से मनाई। यहां पन्नाराम मेघवाल, केशरलाल, मोहनलाल, मोटाराम, उदाराम, आसुराम, हेतराम, सुरेश, मामराज, पेमाराम, हजारीसिंह, नंदकिशोर, गोपीराम, हरिराम, रामलाल, मुखराम लूखा, गोपीराम लूखा मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा में विधायक महिया ने भवन निर्माण के लिए नींव रखी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर पुरोहितान में टीनशेड का लोकार्पण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धीरदेसर पुरोहितान में टीनशेड का लोकार्पण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक कोटे से धीरदेसर पुरोहितान में टीनशेड का लोकार्पण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक कोटे से धीरदेसर पुरोहितान में टीनशेड का लोकार्पण किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा में आयोजित समारोह में विधायक सहित अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव दुलचासर में भव्य सांस्कृतिक आयोजन में वक्ताओं ने बाबा के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरूणा में युवाओं ने संगठन का निर्माण कर पिछड़ों के लिए संघर्ष का संकल्प लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जालबसर में आयोजित जन्म जयंति कार्यक्रम में युवा, बच्चे, महिलाए शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!