September 9, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रेल 2020। जनता की आवाज कितनी बुलंद होती है इसका प्रमाण क्षेत्रवासियों को गुरूवार शाम को देखने को मिला है। क्षेत्र की जनता की आवाज बनी है श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें एवं गुरूवार को कस्बे के कई इलाकों में पेयजल किल्लत पर टाइम्स ने अपनी खबर “सुनो साहब, पेयजल को तरस रही है श्रीडूंगरगढ़ की जनता” प्रकाशित की थी। जनता की खबर जनता द्वारा खूब वायरल हुई एवं यह वायरल होते होते उच्चाधिकारियों तक पहुंची। इसके बाद शुरू हुआ जनता की समस्या के समाधान का प्रयास। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजीव कुमार दत्ता ने इसकी कमान संभाली एवं तुंरत हनुमानधोरा स्थित जलदाय विभाग मुख्यालय में कस्बे के समस्त पम्पहाऊस संचालकों की आपत बैठक आयोजित की। दत्ता ने बताया कि क्षेत्र में 25 अप्रेल एवं 29 अप्रेल को 15-15 घंटों तक जलदाय विभाग की विद्युत सप्लाई बाधित रही एवं इस कारण पूरा सिस्टम गडबड़ा गया। ऐसे में पूरे कस्बे में वितरण करने के लक्ष्य से कस्बे में जहां 1 घंटे तक सप्लाई दी जाती थी वहां 40 मिनिट की सप्लाई कर दी गई। 40 मिनिट की सप्लाई कर देने के कारण अंतिम छोर के घरों तक पानी नहीं पहुंच पाया व यह समस्या खड़ी हो गई। ऐसे में इसे दुरूस्त करने के लिए सभी कार्मिकों की सामूहिक बैठक आयोजित कर ली गई है एवं सभी को इन इलाकों में व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए गए है। अब जिन क्षेत्रों पर्याप्त सप्लाई दे दी गई है वहां पर कटौती कर एक दो दिन इन क्षेत्रों में सप्लाई दी जाएगी एवं अबाधित रूप से बिजली सप्लाई मिलती रही तो तीन-चार दिनों में पूरे कस्बे में आपूर्ति सूचारू एवं पर्याप्त कर दी जाएगी।
विभाग मुस्तैद, सभी सोर्स चालू स्थिती में।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गर्मी की शुरूआत को देखते हुए कस्बे में पानी की खपत बढी है एवं इस कारण जलदाय विभाग भी चुस्त दुरूस्त दिखाई दे रहा है। जलदाय विभाग सहायत अभियंता राजीव कुमार दत्ता ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि कस्बे में पेयजल सप्लाई के लिए 27 टयुबवैल है एवं वर्तमान में 26 टयुबवैल पूरी क्षमता के साथ चल रहे है। केवल एक सोर्स अभी सर्विस में चल रहा है एवं उसमें भी मोटर बदल दी गई है। दत्ता ने बताया कि ना केवल लाॅकडाउन बल्कि पूरी गर्मी के सीजन में कस्बे में पेयजल किल्लत नहीं होने देने के लिए विभागीय कार्मिक अपनी सम्पूर्ण ऊर्जा के साथ प्रयासों में जुटे हुए है।
विधायक ने भी लिया संज्ञान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स अपने पाठकों की बुलंद आवाज बन रहा है एवं टाईम्स में खबर प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद हर स्तर पर जनता की समस्या से अवगत करवाया जा रहा है। ऐसे में गुरूवार को “सुनो साहब, पेयजल को तरस रही है श्रीडूंगरगढ़ की जनता” खबर प्रकाशन के बाद क्षेत्र के विधायक गिरधारीलाल महिया ने भी तुरन्त संज्ञान लिया एवं कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल किल्लत का उल्लेख करते हुए जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजा एवं क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए पेयजल किल्लत का समाधान तुरंत प्रभाव से करवाने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आया जलदाय विभाग, बुलाई आपात बैठक।
श्रीडूंगरगढ़। कार्मिकों को निर्देश देते जलदाय विभाग के सहायक अभियंता राजीव दत्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में पेयजल किल्लत दूर करने पर हुआ विचार विर्मश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!