श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 दिसम्बर 2019। दोषी अफसरों पर कार्यवाही की जाए और श्रीडूंगरगढ़ में हुए करोड़ो के इस भु-घोटाले की निष्पक्ष जांच की जाए। ये मांग आज क्षेत्रिय विधायक गिरधारीलाल महिया ने सोमवार को प्रशाशन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करने वाले स्थल पर पहुंच कर विस्थापितों को समर्थन देते हुए की है। महिया ने कहा कि हम गोरक्षनाथ बस्ती और वीर तेजाजी नगर के विस्थापितो के पुनर्वास की मांग करते हैं और इसके लिए आंदोलन को हर संभव रूप देंगे। महिया ने कहा कि इन गरीबों का कोई दोष नहीं, सरकारी भूमि पर कालोनी काटने के दौरान जिन अफसरों ने मिलीभगत की उन पर कार्यवाही करते हुए गरीबो को भूमि आंवटन ओर पैसे वापस दिलवाये जाए। महिया ने अधिशासी अधिकारी को भी कहा के बस्ती के नागरिकों के साथ अन्याय नहीं करें। आज विधायक महिया ने प्रशासन के खिलाफ नाराजी प्रकट करते हुए बस्ती के लोगों को धरना तेज करने को कहा।