श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 नवम्बर 2019। आज कस्बे में एक अनोखे सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। बिग्गा बास में सुल्तान सिंह ने अपने मकान निर्माण का कार्य आड़सर बास निवासी कारीगर मूलचंद प्रजापत को दिया। मकान बन कर तैयार होने पर सुल्तान सिंह व उनका परिवार मूलचंद की मेहनत व काम से प्रभावित हुए। सुल्तान सिंह ने आज कामगार के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। उन्होंने मूलचंद को 51 हजार रुपये भेंट देकर साफ़ा पहना कर गाजे बाजे से घर पहुंचाया। इस मौके पर हर कोई ये नया कारनामा देख उत्साहित था। कई कारीगरों ने इसे कस्बे में नई परम्परा बताते हुए राजा महाराजा के जमाने को याद किया जब कला का सम्मान व्यापक स्तर पर किया जाता था।