श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 नवम्बर 2019। आज सुबह बीकानेर जिले में तीन दुखद हादसे के बाद खबर दोसा के सैंथल इलाके से स्कूल बस पलटने की आई है। बस में सवार 35 बच्चों में से 15 बच्चों को घायल अवस्था में हॉस्पिटल भेजा गया है। गुरुवार सुबह स्कूल बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस बिल्कुल उलटी हो गई जिससे बच्चे घबराकर रोने-चीखने लगे।
खाजूवाला में भी प्राइवेट बस व ट्रक की भिड़ंत में 4 स्टूडेंट्स घायल हो गए जिसमें 3 बीएड धारी छात्राओं को गंभीर हालत में बीकानेर रैफर किया गया है। छात्राओं ने चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस चालक मोबाइल पर बात कर रहा था।
लगातार हो रहे हादसों के बाद भी जागरूकता अभियान में अभी और चेतना लाने की आवश्यकता है।