श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। क्षेत्र के गांव रिड़ी में करीब 7 वर्षीय एक बालिका ग्रामीणों को मिली है जिसके घर का पता लगाने में वे अभी तक सफल नहीं हुए है। गली में रोते हुए घूम रही इस बालिका को ग्रामीण छतुराम नैण ने अपने घर लाकर पूछताछ की। बालिका अपना नाम मनीषा, पिता का नाम लालनाथ, माता का नाम सुंदर बता रही है। और अन्य कोई जानकारी नहीं दे पा रही है फिलहाल नैण के घर में परिजन बालिका का ध्यान रख रहें है। बालिका को टाइम्स के पाठक पहचानते हो तो वे 9024216296 व 9829799040 पर संपर्क कर बालिका की मदद करें।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]