श्रीडूंगरगढ़ के इस गांव में मिली बालिका को घर तक पहुंचाने में करें मदद, पढ़ें पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2021। क्षेत्र के गांव रिड़ी में करीब 7 वर्षीय एक बालिका ग्रामीणों को मिली है जिसके घर का पता लगाने में वे अभी तक सफल नहीं हुए है। गली में रोते हुए घूम रही इस बालिका को ग्रामीण छतुराम नैण ने अपने घर लाकर पूछताछ की। बालिका अपना नाम मनीषा, पिता का नाम लालनाथ, माता का नाम सुंदर बता रही है। और अन्य कोई जानकारी नहीं दे पा रही है फिलहाल नैण के घर में परिजन बालिका का ध्यान रख रहें है। बालिका को टाइम्स के पाठक पहचानते हो तो वे 9024216296 व 9829799040 पर संपर्क कर बालिका की मदद करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी में मिली बालिका के परिजनों को ढूंढने में मदद करें।