श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मई 2021। काेराेना का प्रसार अब शहर के साथ गांवाें में भी बड़ी तेजी से हाे रहा है। गांवाें में भी अब दिए जाने वाले कुल सैम्पलाें के आधे लाेग संक्रमित आ रहे है। हालांकी गांवाें में सैम्पल नहीं लिए जाने एवं बडी संख्या में लाेगाें के बुखार आदि लक्षणाें से ग्रसीत हाेने के समाचार भी आ रहे है। शनिवार सुबह जारी हुई जिले की पहली रिपाेर्ट में जिले भर में 518 नए संक्रमित सामने आए है। इनमें 24 श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के है। श्रीडूंगरगढ़ के गांव लखासर और पूनरासर की रिपाेर्ट आई है। गांव लखासर में 20 लाेगाें के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 12 लाेग संक्रमित रिपाेर्ट हुए है। इन 12 में 6 लखासर के, लखासर जाकर सैम्पल देने वाले श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड 22 की 58 वर्षीया महिला, कालूबास वार्ड 34 की 55 वर्षीय महिला, समंदसर के 30 वर्षीय पुरूष, गांव माेमासर की 55 वर्षीय महिला, बिग्गा का 33 वर्षीय पुरूष, जसपालसर के 35 वर्षीय पुरूष, इनके अलावा काेविड बीकानेर में सैम्पल देने वाले सांवतसर की 50 वर्षीय महिला, श्रीडूंगरगढ़ की 50 वर्षीय महिला, ताेलियासर में सैम्पल देने वाला 71 वर्षीय पुरूष, गांव पूनरासर में सैम्पल देने वाले पूनरासर के नाै जने भी संक्रमित आए है। इन नाै में पूनरासर गांव के वार्ड 1 के चार जने, वार्ड 9 के तीन जनें एवं वार्ड 5 व वार्ड 7 का एक एक जना काेराेना संक्रमित सामने आया है।
Leave a Reply