श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2024। क्षेत्र के एक नागरिक से शेखावटी के एक जनें ने पिकअप खरीद कर रुपये व किश्ते देने से मना कर धोखाधड़ी की। पीड़ित कुंतासर निवासी 24 वर्षीय राकेश पुत्र अमराराम जाट ने फतेहपुर के नया बास निवासी मनोज कुमार पुत्र बीरबल रोहिला के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उससे 6 नवम्बर को एक पिकअप 9,43000 में बेचने का सौदा किया। आरोपी ने साई के एक लाख पांच हजार रुपए देकर पिकअप ले ली और शेष राशि किश्तों में देने का तय किया गया। आरोपी ने एक भी किश्त नहीं दी और राशि व किश्त देने से मना करते हुए पिकअप आगे बेच डाली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल बलबीर को सौंप दी है।