बड़ी खबर श्रीडूंगरगढ़ में कल दो आरयूबी का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, बीदासर फाटक की समस्या का नहीं हुआ समाधान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2024। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्रवासियों के लिए दिल्ली दरबार से एक अच्छी और एक निराशा भरी खबर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार सुबह 10.30 बजे देश भर में 41 हजार करोड़ की विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे। इसमे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा और सूडसर में निर्मित हो चुके रेलवे अंडर ब्रिज का भी समारोहपूर्वक लोकार्पण होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के शाखा सचिव सीताराम गोदारा ने बताया कि दोनों जगहों पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा जिनमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल होंगे व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र के नाम वर्चुअल सम्बोधन भी देंगे। कार्यक्रम में अथिति रूप में शामिल होने के लिए रेलवे द्वारा विधायक ताराचंद सारस्वत से मुलाकात कर निमंत्रित किया गया है वहीं रेलवे के भी कई अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

नोखा में आरओबी, आरयूबी दोनों, श्रीडूंगरगढ़ के लाखों लोगों की अनसुनी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 फरवरी 2024। सोमवार सुबह होने कायर्क्रम में देश भर में 1500 और बीकानेर मंडल में 22 आरओबी, आरयूबी का शिलान्यास/लोकार्पण होगा। लेकिन केंद्र द्वारा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लाखों लोगों की हरदिन की बड़ी परेशानी बन चुके बीदासर रोड रेलवे फाटक पर आरओबी की आवाज को अनसुना कर दिया गया है। यहां इस आरओबी के लिए कई बार आंदोलन हो चुके है, चुरू सांसद, बीकानेर सांसद व क्षेत्र के सभी नेताओं ने भी आवाज उठाई थी। इस जगह पर फाटक बंद रहने के दौरान बीमार, दुर्घटनाग्रस्त कई जिंदगियां खत्म हो चुकी है। वहीं दूसरी और नोखा में सुजानगढ़ रोड से बीकानेर रोड की ओर ओवरब्रिज, सुजानगढ़ से नागौर रोड की ओर अंडरब्रिज का शिलान्यास किया जाएगा। ऐसे में क्षेत्रवासी केंद्र द्वारा क्षेत्र के लाखों लोगों की सबसे बड़ी परेशानी को नजरअंदाज करने से निराश हैं।