May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2021। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में कोरोना संक्रमितों के घरों के पास पालिकाकर्मी पहुंचे है और घरों के आसपास सेनेटाइज का छिड़काव कर रहे है। पालिका के एसआई हरीश गुर्जर ने बताया कि कोरोना वायरस से क्षेत्र के नागरिकों को सुरक्षित करने के लिए पालिका कर्मचारी सेनेटाइजर का छिड़काव कर रहें है। आज सर्वप्रथम संक्रमितों के घरों के आस पास व अधिक प्रभावित वार्डों में छिड़काव किया जा रहा है। उसके पश्चात सभी सरकारी कार्यालयों को सेनेटाइज किया जाएगा तथा फिर पूरे कस्बे में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जाएगा। बता देवें बुधवार को क्षेत्र में 80 पॉजिटिव एकसाथ सामने आने से कोरोना के आंकड़े बेकाबू होते नजर आ रहें है और पालिका कर्मी कोरोना वॉरियर्स के रूप में शहर को वायरस मुक्त करने में जुटें गए है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी सभी नागरिकों से अपना नागरिक धर्म निभाते हुए क्षेत्र व देश के हित में कोरोना चैन को तोड़ने में सहायक बनने की अपील करता है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अधिक संक्रमितों वाले वार्डों में सेनेटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालूबास की गलियों में हो रहा छिड़काव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिककर्मी नालियों में डीडीटी का छिड़काव करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!