युवा आए आगे घर घर की समझाईश, पूरे गांव को काढ़ा पिलाया, जानें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से खबर।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 अप्रैल 2021। उपखंड के गांव बाडेला में जागरूक युवाओं की टोली ने घर घर जाकर ग्रामीणों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाईश की व पूरे गांव को काढ़ा पिलाया। आयुर्वेद चिकित्सक राकेश कुमार के नेतृत्व में श्याम मित्र मंडल के युवाओं ने कड़ी मेहनत से 40 लीटर काढ़ा तैयार किया। राकेश कुमार ने बताया कि आयुर्वेदिक काढ़े को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए दिया गया है। वैद्य राकेश ने युवाओं को निर्देश दिए की सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगा कर बार बार साबुन से हाथ धोते हुए घरों में काढ़ा वितरण करें। उन्होंने कहा कि काढ़ा ग्रामीणों को खाली पेट नहीं पिलाएं तथा यदि कोई बीकानेर या श्रीडूंगरगढ़ से कोई दवाएं ले रहा है तो उसे भी काढ़ा नहीं देवें। मंडल के युवा हरिप्रकाश ज्याणी, ताराचंद ज्याणी, रामनारायण जोशी, मनोज तिवाड़ी, संतलाल भाकर व मनोज सुथार ने घर घर काढ़ा पहुंचाने में अपनी सेवाएं देते हुए ग्रामीणों को कोरोना महामारी की भयावहता समझाई व गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक भी किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयुर्वेद चिकित्सक राकेश कुमार के निर्देशन में मास्क, ग्लब्ज पहन कर युवाओं ने ग्रामीणों को काढ़ा पिलाया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयुर्वेद के अनुसार कड़ी मेहनत से 40 किलो काढ़ा तैयार किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव बाडेला में जागरूक युवाओं ने घर घर काढ़ा पहुंचाया।