April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा आज राहुल गांधी का हाथ से हाथ जोड़ो का संदेश लेकर क्षेत्र के गांव बेनीसर व भोजास में पहुंचे। बेनीसर में गोदारा ने स्कूल में बने वॉलीबॉल खेल मैदान व मुख्य दरवाजा, नायक व सांसी समाज के श्मशान भूमि की चारदीवारी वहीं गांव भोजास में स्कूल कमरों की मरम्मत रंग रोगन कार्यों का उद्घाटन किया। दोनों गांवो में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गोदारा का फूलमालाओं से स्वागत किया व साफा बंधवा कर सम्मान किया। गोदारा ने सभाओं को संबोधित करते हुए चिरंजीवी योजना, पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन 1000 रूपए किए जाने की बात का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ सबके विकास के साथ है। दोनों गांवो की गलियों में घुमते हुए गोदारा ने कांग्रेस के लिए जनसमर्थन मांगा। ग्रामीणों ने स्कूल क्रमोन्नत करवाने, उपतहसील सूडसर से लखासर हल्के को पुन श्रीडूंगरगढ़ में करवाने के लिए गोदारा का आभार जताया। ग्राम पंचायत बेनीसर के सरपंच प्रतिनिधि बीरबलराम गोदारा ने दोनों गांवो के ग्रामीणों सहित पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा व प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा का आभार जताया।
ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मीडिया प्रभारी राजेश मण्डा ने बताया कि इस दौरान सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष विमल भाटी, धीरदेसर चोटियान के सरपंच रामचन्द्र चोटिया, गणेशाराम पोटलिया, प्रभुराम नायक, शेराराम चोटियां, मुखराम नाथिया, तुलछाराम नायक, मूलाराम नायक, मांगीलाल नाथिया, बन्नाराम डोगीवाल, भंवरलाल डोगीवाल, ओशो जिज्ञासु, सहीराम गोदारा, भागुराम, डोगीवाल, गोविंदराम जाखड़, लालूराम प्रजापत, अणदाराम गोदारा, किशनाराम प्रजापत, भगवाननाथ, भागुनाथ, कुनणाराम सींवर, गोपालाराम पोटलिया, हिमताराम जाखड़, गोपालाराम जाखड़, धर्माराम खिलेरी, गोपालाराम चालिया, ईसरराम मेघवाल, नेमाराम चील, खिराज चील, भागुराम सीवर, बेगनाथ, राजन मुंड, ओमप्रकाश, ओमप्रकाश गोदारा, रेवंतनाथ, उदाराम, गणेशाराम, श्यामलाल पोटलिया, सीताराम राजपुरोहित, हरिराम गोदारा, भगवानाराम, पूनमचंद, पोटलिया, नारायणराम, मदननाथ, ठाकुरनाथ, दानाराम, नारायणराम मेघवाल, जेठाराम, रामेशरलाल गोदारा, किशननाथ, मालसिंह वहीं गांव भोजास में जेठूसिंह, भुगान सिंह, मालाराम कस्वां, फुसराज सिंह, मुकेश कस्वां, हुकमचंद सोनी, गंगाराम, भंवरलाल जाखड़, गोपीनाथ, जगदीश नाथ, देवनाथ, मुखराम जाखड़, रूपाराम पवार, कुंभाराम मेघवाल, रामकिशन गोदारा, राजूसिंह, ओम नायक, राजन, भागु गोदारा, सोहनलाल सहित बड़ी संख्या कांग्रेस जन मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!