



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ से दुसारणा का कट्टाणी मार्ग होने और रेलवे द्वारा समस्त कट्टाणी मार्गों पर रेलवे अंडरब्रिज देने का नियम बना देने के बाद भी आज 51दिनों से धरना दिए बैठे किसानों, ग्रामीणों की सुनवाई नहीं होना अन्याय है एवं इस अन्याय का पूरजोर विरोध किया जाएगा। यह बात राष्ट्रीय जनकल्याण सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष देवकिशन भादू ने रविवार को श्रीडूंगरगढ़-दुसारणा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज की मांग पर चल रहे आंदोलन को सर्मथन देते हुए कही। रविवार को भादू अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर पहुंचें एवं किसानों की मांग को जायज बताते हुए शीघ्र पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री को अलग से ज्ञापन देने की बात कही। धरने पर रेखाराम बाना, जगदीश प्रसाद बाना, दिनेश बाना, रामस्वरूप बाना, दौलतराम दुसाद, रामकुमार चौधरी, उमाराम बाना, दुलनाथ बाना, शंकरलाल जोशी, दिनेश जोशी, किशनलाल जोशी, ओमप्रकाश बाना, भीखे खां, मालाराम सायच, विजयपाल जाखड़, बाबूलाल, देवकिशन, हेमनाथ जाखड़, मल्लूराम सियाग, दुलाराम पुरोहित, संतोष पुरोहित, दामोदर पुरोहित, भागीरथ भादू सहित बड़ी संख्या में युवा व किसान पहुंचे और सुनवाई नहीं होने पर रोष जताया।
